बिग ब्रेकिंग: ADGP जीपी सिंह के यहां ACB टीम की कार्रवाई, घर समेत 10 ठिकानों पर मारा छापा, सहयोगी भी राडार पर, सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी ख़राब सामने आ रही है. ADGP जीपी सिंह के यहाँ ACB ने कार्रवाई की है. उनके 10 से अधिक ठिकानों पर टीम ने छापामार कार्रवाई की है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएस के कुछ सहयोगी भी राडार पर है.बता दे कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी आईपीएस रैंक के अधिकारी के यहां ACB की टीम ने कार्रवाई की है.
गौरतलब है की ACB की दस अलग – अलग टीम ने सुबह 6 बजे आईपीएस के घर समेत 10 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. ACB की टीम को काफ़ी दिनों से आय से अधिक सम्पति की शिकायत मिल रही थी. इसी शिकायत के आधार पर उन पर आय से अधिक सम्पति का मुकदमा दर्ज किया गया है.
जीपी सिंह छत्तीसगढ़ के कई जिलों के एसपी के साथ ही रायपुर और बिलासपुर रेंज के आईजी रह चुके हैं। वे एसीबी चीफ भी थे। पिछले साल एसीबी से हटाकर सरकार ने उन्हें पुलिस अकेडमी भेजा था।
बहरहाल, छत्तीसगढ़ में किसी आईपीएस के खिलाफ एसीबी की ये पहली कार्रवाई होगी।