Uncategorized

Ambikapur: इस वजह से आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय का किया घेराव, कुलपति को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है पूरा मामला

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) शहर में आज 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आजाद सेवा संघ के द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। छात्र हितों की समस्याओं को लेकर आजाद सेवा संघ के द्वारा लंबे समय से विश्वविद्यालय से मांग की जा रही थी। मांग पूरी नहीं होने पर आज आजाद सेवा संघ के द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव कर 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा है।

विश्वविद्यालय का घेराव कर आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों से विश्वविद्यालय को अवगत कराए।

Crime: प्रदेश में बढ़ा क्राइम का ग्राफ, अब शहर के इस इलाके में महिला की हत्या, देवर ने उतारा भाभी को मौत के घाट, ये हैं वजह

(Ambikapur) आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने बताया प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष  2019-20 के छात्रों की अंकसूची की हार्ड कॉपी अब तक उन्हें नहीं मिल पाई है। (Ambikapur) वही विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व में फीस वापसी करने की बात कहि गई थी, जो तक पूरी नहीं हो सकी है, इसके साथ ही विश्वविद्यालय में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग भी की गई है।

इसके साथ ही डिग्री माइग्रेशन को ऑनलाइन करने की मांग भी आजाद सेवा संघ के द्वारा की गई है इन सारे मुद्दों को लेकर आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय का घेराव कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। वही विश्व विद्यालय प्रबंधक के द्वारा मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

जिसके बाद आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय का घेराव समाप्त किया है। कोई आने वाले समय में विश्वविद्यालय के द्वारा मांग पूरी नहीं किए जाने पर संघ के द्वारा विशाल प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है

Related Articles

Back to top button