छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

शातिराना अंदाज से उठाईगीरी, ज्वेलरी शॉप में पहुंची 3 महिलाएं, 2 लाख के बीच के जेवर उड़ा ले गई, जांच में जुटी पुलिस

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलरी शॉप में शातिराना अंदाज से 3 महिलाओं द्वारा उठाई गिरी करने का मामला सामने आया है. दअरसल अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शॉप में 3 महिलाएं पहुंचती हैं और दुकानदार से सोने के कान दिखाने को कहती है. जिसके बाद दुकानदार एक के बाद एक सोने के कान का दिखाने लगता है.

इधर दुकान में पहुंची 3 महिलाएं देखते ही देखते पीछे वाली महिला को सोने के सामान को देते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. वही कुछ देर बाद तीनों महिलाएं कुछ सामान खरीदारी कर वहां से चली जाती है. जिसके बाद दुकानदार को सामान के मिलान के दौरान शक होने पर सीसीटीवी कैमरे में चेक करता है, तो उस सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर सामने खड़ी महिला पीछे वाली महिला को एक के बाद एक सोने के सामान देते हुए दिखाई देती है.

इसे देख दुकानदार ने तत्काल गांधीनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. वही दुकानदार ने बताया कि डेढ़ लाख से 2 लाख के बीच की उठाई गिरी की गई है. वहीं पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button