मनीष सवरैया@महासमुंद। यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग और भयावह होते जा रहा है. जमीन पर हालात बद से बदतर हो चुके है. रुसी लेना लगातार हवाई हमले और गोलीबारी कर रही है. रूस की गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई. लेकिन इस बीच कुछ राहतभरी खबर यह है कि 2 हजार के करीब छात्रों की वतन वापसी हो चुकी है. जिनमें महासमुंद जिले के 3 छात्र भी शामिल है, जो कि सही सलामत अपने घरों तक पहुंच चुके हैं। तीनों ही छात्र महासमुंद ब्लॉक के हैं।
यूक्रेन से वापस आने वालों में छत्तीसगढ़ के 6 छात्र भी थे शामिल
यूक्रेन से वापस आने वाली फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के 6 स्टूडेंट्स शामिल रहे, जिसमें से तीन महासमुंद जिले के हैं। छात्रों के वापस लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट में सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों को रिसीव किया और उन्हें छत्तीसगढ़ सदन भी लेकर गए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी स्टूडेंट से उनका हालचाल जाना और यूक्रेन के अनुभव के बारे में जानकारी हासिल की।
महासमुंद के तीनों छात्र यूक्रेन के उजरोद में करते है मेडिकल की पढ़ाई
अपने-अपने घर पहुंचने वाले छात्रों में फरफौद निवासी पारस साहू, सिंधौरी निवासी राहुल पटेल और दीपक साहू शामिल है। तीनों यूक्रेन के उजरोद शहर से वापस लौटे है, जो वहां रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। वापस लौटे छात्रों ने बताया कि, बिगड़ते हालात देख मन में डर रहता था। उनके कई दोस्त कठिन परिस्थितियों में है। वापस अपने घर आने पर अब सब ने राहत की सांस लेते हुए, छात्रों और परिजनों ने खुशी जताई है। इसके लिए छात्र और परिजनों ने राज्य सरकार और भारत सरकार का आभार जताया है। साथ ही यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीय छात्रों को जल्द वापस लाने की सरकार से अपील भी की है..