देश - विदेश

रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं 3 बहनें, तभी आ गई ट्रेन और सभी की हुई दर्दनाक मौत

लखीसराय से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. उल-झाझा रेलखंड के जितेंद्र हाल्ट के पास हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. मरने वाली तीनों महिलाएं सहोदर बहनें थीं, जो अपने बहनोई के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने गोपालपुर गांव जा रही थीं.

ये हादसा तब का है जब पटना-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन से शहीद जितेंद्र हाल्ट पर उतरने के बाद तीनों महिलाएं रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं. इसी दौरान अप लाइन से गुजर रही हमसफ़र एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मृतकों की पहचान पिरगोरा निवासी 48 बर्षीय चम्पा देवी,56 बर्षीय राधा देवी,55 बर्षीय पिपरिया निवासी संसार देवी के रूप में गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि शहीद जितेंद्र हाल्ट पर प्लेटफॉर्म की सुविधा नहीं है, जिसके कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं. वर्षों से प्लेटफॉर्म की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया.

Related Articles

Back to top button