देश - विदेश

भौतिकी विज्ञान में रिसर्च के लिए 3 वैज्ञानिकों को मिलेगा नोबेल पुरस्कार

नई दिल्ली। मंगलवार को भौतिकी विज्ञान के लिए भी नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गई. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉजर और एंटोन ज़िलिंगर को भौतिकी में 2022 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है. इन तीनों वैज्ञानिकों को पुरस्कार क्वांटम इन्फॉर्मेशन साइंस और फोटोन्स पर रिसर्च के लिए दिया गया है. जानकारी के मुताबिक एलेन एस्पेक्ट फ्रांस से हैं. वो पेरिस और स्केले यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. जॉन एफ क्लॉजर अमेरिकी रिसर्चर और प्रोफेसर हैं. एंटोन ज़िलिंगर ऑस्ट्रिया की विएना यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट और रिसर्चर हैं.

10 अक्टूबर तक चलेगा नोबेल प्राइज वीक

मालूम हो कि नोबेल प्राइज वीक 10 अक्टूबर तक चलेगा. इन 7 दिनों में कुल 6 पुरस्कारों का ऐलान किया जाएगा. सोमवार को मेडिसिन के एरिया में नोबेल पुरस्कार स्वीडन के सावन्ते पाबो को दिए जाने का ऐलान हुआ था.

Related Articles

Back to top button