छत्तीसगढ़दुर्ग

3 पंडितों की जमकर पिटाई, बच्चा चोरी का शक, चरोदा बस्ती के युवकों ने पीटा

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के भिलाई 3 अंतर्गत 3 पंडितों को चरोदा बस्ती के रहने वाले युवकों ने जमकर पीटा. भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरौदा गांव में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ ने साधु वेश में तीन लोगों की जमकर पिटाई की. आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.एमएलसी हो चुकी है और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से किया अनुरोध

सभी साधुओं को सतही चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दुर्ग पुलिस सभी नागरिकों से अनुरोध करती है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर अधिक प्रतिक्रिया न दें और कानून को अपने हाथ में न लें।

कई ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी हुई है। सोशल मीडिया में कुछ ऐसे पोस्ट भी डाले जा रहे। राजस्थान के अलवर से आये घायल साधुओं में राजबीर सिंह, अमन सिंह और श्याम सिंह शामिल हैं। घायल तीन साधुओं में दो को ज्यादा चोटें आयी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button