धमतरी। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सिहावा थानांतर्गत ग्राम सांकरा में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। मामला सिहावा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक तीनों व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। जो हाईटेंशन बिजली के काम से बोडरा के जंगलों में कार्यरत थे। तीनों किसी अन्य व्यक्ति से मोटरसाइकिल मांगकर साकंरा गए हुए थे। वापस लौटते वक्त सांकरा से भोथली जाने वाले मार्ग के बीच मोटरसाइकिल नाले में गिर गई। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगरी सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। सिहावा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।