देश - विदेश

फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन में निकाले गए शव

नई दिल्ली

राजधानी के अलीपुर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई हैं। आग लगने के दौरान तीन लोग अंदर फंसे गए थे जिनकी मौत हो गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शव बरामद किए गए हैं। धुआं का गुबार कई किमी से नजर आया। करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाए जाने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान अभी तक तीन शव निकाले जा चुके हैं। बाकी अंदर फंसे लोगों की तलाश जारी है। यहां गोदाम में आग लगते ही आस पास के रिहायशी इलाके में अफरातफरी मच गई। आस पास के लोग तुरंत वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया और आस पास के पांच दुकानों और गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। आग की चपेट आने से आसपास की पांच दुकानें जल गई हैं, चार से पांच घरों में भी भी आग फैल गई। घरों में मौजूद लोग समय रहते बाहर निकल गए। घरों में रहने वाले करीब तीन से चार लोग झुलस गए हैं।

Related Articles

Back to top button