Chhattisgarh

IPL मैच पर सट्टा लगाते 3 लोग गिरफ्तार, 16 मोबाइल; हिसाब-किताब की डायरी जब्त

रायपुर। रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा लगाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महिमा मंदिर परिसर स्थित एक मकान में ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। पुलिस को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि कुकुरबेड़ा स्थित मंदिर परिसर में कुछ लोग लैपटॉप और मोबाइल के जरिए सट्टा चला रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत रेड मारी और आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेश सेन, शिवचरण सेन और ओंकार सेन  बताया जा रहा है।  इन आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन और सट्टे का हिसाब-किताब की डायरी बरामद हुई है। इसके अलावा, 60 हजार रुपये की राशि भी मिली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिबंधक एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button