छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर)
3 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, भैरमगढ़ व बीजापुर एरिया का संभालती थी कमान

दंतेवाड़ा। 3 लाख के इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। कुमारी कडती उर्फ रोशनी ओयाम ने लोन वराटू अभियान के तहत नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है।
कुमारी कडती उर्फ रोशनी ओयाम ने लोन वराटू अभियान के तहत नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया। माटवाद की निवासी los डिप्टी कमांडर ने सरेंडर किया। भैरमगढ़ व बीजापुर एरिया का कमान संभालती थी। जन अदालत लगाकर पुलिस मुखबिर बताकर ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने की घटना में शामिल भी थी।