पति–बच्चों के सामने महिला से गैंग रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

तमिलनाडु। तिरुपुर में चाकू की नोक पर पति और बच्चों के सामने तीन आरोपियों ने महिला से रेप किया। घटना के बाद जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए।
पीड़िता परिवार के साथ थाना पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों का नाम दानिश, मुर्शिद और नदीम बताया जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया, कि तिरुपति अपने परिवार के साथ काम की तलाश में आई थी।
आरोपियों ने रेलवे स्टेशन में काम दिलाने का झांसा दिया और अपने घर लेकर गए। पीड़िता अपने परिवार के साथ आरोपियों के घर पहुंची, तो आरोपियों ने उसके पति को बांध दिया और बच्चों को सामने ही चाकू दिखाकर धमकाया और यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रवासी श्रमिक की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से इलाके में हडकंप मचा हुआ है।