Bilaspur: जागो हिंदू जागो…और छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोको, बीजेपी ने विरोध में निकाली रैली, किया जोरदार प्रदर्शन

मनीष@बिलासपुर। (Bilaspur) छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बिलासपुर शहर में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर विशाल विरोध रैली निकाली और राज्य सरकार को घेरने का प्रयास किया। इस विरोध रैली में विश्व हिंदू परिषद ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।
(Bilaspur) जागो हिंदू जागो…और छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोको… जैसे नारे के साथ विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सड़कों पर एक पद यात्रा की और विरोध प्रदर्शन किया। बिलासपुर के नेहरू नगर चौक में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने छत्तीसगढ़ में अपनी आवाज बुलंद की है। इन्हों ने बताया कि, किस तरह से सरकार के संरक्षण में हिंदुओं को कथित धर्म विशेष के द्वारा बरगलाया जा रहा है, और उनका धर्मांतरण किया जा रहा है।
(Bilaspur) यह सब हो रहा है क्योंकि पार्टी विशेष को अपने लिए वोट बैंक तैयार करना है। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए साफ कर दिया कि, मौजूदा कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में सोची समझी रणनीति के तहत धर्मांतरण करवा रही है। हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक के पास इस विषय को लेकर कोई भी आंकड़े उपलब्ध नहीं नहीं थे। कहां कितने धर्मांतरण हो रहे हैं ..? और कौन सा जिला कितना प्रभावित है..? इस बारे में कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थे। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर राजनीति गरमाई हुई है वही बिलासपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बिलासपुर के सांसद अरुण साव, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे, सहित तमाम नेता यहां मौजूद रहे।