देश - विदेश

मेरठ ‘पेशाब कांड’ : एक्शन में पुलिस, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पीड़ित के पिता ने लगाए ये आरोप

मेरठ। यूपी के मेरठ ‘पेशाब कांड’ का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मुकदमे में सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतों के द्वारा अपमानित करने की धारा-294 बढ़ाई गई है. मेरठ के एसपी सिटी ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर पहले ही सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जानिए पूरा मामला

बता दें कि यूपी के मेरठ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सात लोग एक युवक को मारपीट रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ छात्र को पीटा बल्कि चेहरे पर पेशाब भी कर दिया. पीड़ित 12वीं का छात्र है. वो युवकों से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. आरोप है कि कुछ दिन पहले इन युवकों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया था और फिर उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने ही घटना का वीडियो बनाया था. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. पहले एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई फिर बाद में दो और लोगों को पकड़ लिया गया. बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सीधी में कुछ दिन पहले हुए ‘पेशाब कांड’ ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. लोग उस घटना को भूल भी नहीं पाए थे कि अब उत्तर प्रदेश के मेरठ से भी ‘पेशाब कांड’ सामने आ गया. फिलहाल, घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. उसने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं.

Related Articles

Back to top button