ट्रक ड्राइवर पर गोली चलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, कट्टा भी बरामद

संजू गुप्ता@कबीरधाम. जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर जबलपुर मार्ग में स्थित चिल्पी घाटी में ट्रक ड्राइवर पर गोली चलाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और घटना में इस्तेमाल किए गए. कट्टा भी बरामद कर लिया गया है,
दरअसल ट्रक चालक अरविंद कुमार रायपुर से ट्रक लोड कर कानपुर जा रहा था इसी दौरान कबीरधाम जिले के चिल्फी घाटी में नाग मोरी मोड़ के पास अज्ञात लुटेरों के द्वारा अपने पास रखे देसी कट्टा से डरा धमकाकर ड्राइवर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था और ट्रक ड्राइवर को गोली मार दिया था जिससे ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया था और लूट की घटना के बाद यह फरार हो गए थे घटना के बाद से पुलिस लगातार इन आरोपियों को ढूंढ रही थी तभी पुलिस को पता चला कि एक युवक नारायण पाठक घटना के दिन संदिग्ध हालत में घटनास्थल के पास दिखाई दिया था इस सूचना पर तत्काल पुलिस ने टीम को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तब उन्होंने अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया जिनके साथ मिलकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा कारतूस और आर्टिका कार को और लूट के राशि को बरामद कर लिया है और आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने जा रही है.