छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में आज मिले कोरोना के 28 नए मरीज, 10 हुए ठीक, आज प्रदेश में एक भी मौत नहीं

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 28 नए मरीज मिले  है। वहीं 10 मरीजों को ठीक होने के बाद  उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।     

प्रदेश (Chhattisgarh) में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 3, राजनांदगांव से 1, बालोद से 1, रायपुर से 1, महासमुंद से 1,  बिलासपुर से 3, रायगढ़ से 10, जांजगीर-चांपा से 2, मुंगेली से 1, सरगुजा से 3,  दंतेवाड़ा से 2 नए मरीज शामिल है।

Crime: नवनिर्वाचित मुखिया की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, एम्बुलेंस छोड़कर आराम से हुए फरार, पुरानी रंजिश का शक

बता दें कि (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 06 हजार 386  हो गई है , जिसमें से 255  एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 92 हजार 543  मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13588  मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button