Haryana कांग्रेस के 28 विधायक रायपुर शिफ्ट, एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना, 9 जून तक रायपुर में रहेंगे विधायक

रायपुर. पिछली बार हरियाणा में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसलिए इस बार कांग्रेस पहले से अलर्ट मोड पर है. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर लग रहा है. इससे बचने के लिए पहले हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाया गया उसके बाद हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रायपुर लाया गया है.
रायपुर एयरपोर्ट पर विधायकों के पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस बल तैनात कर चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई थी. 28 विधायक जैसे ही रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे उन्हें तुरंत बसों में बैठाकर निजी होटल भेज दिया गया. 9 जून तक विधायक निजी होटल में ही रहेंगे. वोटिंग के दिन कांग्रेस विधायक रायपुर से हरियाणा के लिए रवाना होंगे.
बता दे कि अजय माकन रायपुर एयरपोर्ट पहुँचने वाले हैं. हरियाणा के विधायक पहले ही चुके हैं । हरियाणा से अजय माकन राज्यसभा प्रत्याशी है. निर्दलीय प्रत्याशी से अजय माकन का मुकाबला है. बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया है.