छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

27 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, परिवहन के वक्त पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार

आनन्द मिश्रा@बलरामपुर. अभी हाल में ही बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड के पुलिस के साथ बैठक किया गया था. पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा जिले में अवैध शराब बिकी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने का निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना रघुनाथनगर में पदस्थ उप निरीक्षक हेमन्त कुमार अग्रवाल 1 अगस्त की रात्रि 10:00 बजे स्टॉफ के ग्राम गस्त पेट्रोलिंग, एमसीपी कार्यवाही के लिए ग्राम जनकपुर की ओर रवाना हुये थे. मुखबीर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की कार ग्राम सरना से मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है, जिसमें अवैध शराब रखा है।

सूचना पर जनकपुर मेन रोड में रात 11 बजे एक सफेद रंग की कार आई. जिसे हमराह स्टॉफ व गवाहों के साथ मिलकर घेराबंदी कर रोका गया और पूछताछ करने पर कार क्रमांक एमपी 66 सी0 1993 में चालक दीपक राय पिता धरम देव राय व दूसरा विजय दास पिता सुकदास अपना नाम बताया. चालक सीट के बगल में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा था। 1 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर वापस जा रहा था। रास्ते में 2 नग पीने के लिए निकाले थे।

आरोपी दीपक राय के कब्जे से कुल 50 नग अंग्रेजी गोवा विस्की शराब जप्त किया गया है। जिसकी कीमत 20,0000 रु के करीब आंकी गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।

Related Articles

Back to top button