देश - विदेश

युवक को तालिबानी सजा, मोबाइल चोरी के शक में पेड़ से बांधकर पीटा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

समस्तीपुर। मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की पहचान सिद्धार्थ के रुप में हुई है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवकों सोनू कुमार और मो.गुलाब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पेड़ से बांधकर युवक के पिटाई का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। मामला सिंघिया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक सोनू कुमार नाम के युवक का मोबाइल गायब हो गया था। अगरौल गांव के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार का पहले से सोनू के घर पर आना-जाना था। सिद्धार्थ पर मोबाइल चोरी करने के शक हुआ तो आरोपियों ने शक के आधार पर सिद्धार्थ के गांव अगरौल पहुंचकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई की। पिटाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद सिंघिया थाने की पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर दोनों आरोपी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। दोनों आरोपी फरार हैं और खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Related Articles

Back to top button