Chhattisgarh में कोरोना के 2693 नए मरीज, 19 मरीजों की गई जान, जानिए जिलेवार आंकड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 2693 नए मरीज सामने आए है। वहीं 4871 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 19 मरीजों की जान चली गई है ।
प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 372, राजनांदगांव से 154, बालोद से 65, बेमेतरा से 77, कबीरधाम से 59, रईपुर से 314, धमतरी से 131, बलौदाबाजार से 49, महासमुंद से 29, गरियाबंद से 25, बिलासपुर से 139, रायगढ़ से 78, कोरबा से 81, जांजगीर-चांपा से 125, मुंगेली से 47, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 68, सरगुजा से 70, कोरिया से 30, सूरजपुर से 104, बलरामपुर से 72, जशपुर से 135, बस्तर से 69, कोंडागांव से 63, दंतेवाड़ा से 20, सुकमा से 25, कांकेर से 158, नारायणपुर से 111, बीजापुर से 23 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख 25 हजार 863 गई है , जिसमें से 23537 एक्टिव मामला है। वहीं 10 लाख 88 हजार 473 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13853 मरीजों की जान चली गई है।