Chhattisgarh

Chhattisgarh में मिले 26 नए मरीज, 26 मरीज हुए ठीक, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन

रायपुर।  (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 26 नए मरीजों की पहचान हुई है ।  वहीं 26 मरीजों ने कोरोना को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  

(Chhattisgarh) प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग  से 1, बेमेतरा से 2, रायपुर से 1,  धमतरी से 1, महासमुंद से 5, बिलासपुर से 2, रायगढ़ से 1, कोरबा से 4,  जशपुर से 1, कोंडागांव  से 1,  दंतेवाड़ा से 3, कांकेर से 2, बीजापुर से 1 नए मरीज शामिल है।

Godhan Nyaay Yojana: पशुपालकों, गौठान समितियों तथा स्वसहायता समूहों को 5.24 करोड़ रूपए की राशि जारी, सीएम ने कहा- गो-सेवा, गो-संरक्षण और गो-संवर्धन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य बना उदाहरण

बता दें कि (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 05 हजार 120  हो गई है , जिसमें से 297 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 91 हजार 260 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13563  मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button