गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हाई अलर्ट, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास इंतजाम किए गए. पूरी राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. शहर भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से ज्यादा कंपनियां और 70 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अकेले नई दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों वाला छह स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल तैनात किया गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत यात्रियों को कई सड़कों पर लागू प्रतिबंधों और रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी दी गई हैं. 

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले की ओर बढ़ेगी. नेशनल वॉर मेमोरियल, इंडिया गेट पर संबंधित समारोह होगा. परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी.

‘परेड खत्म होने तक लागू रहेंगी पाबंदियां’

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, शनिवार शाम 6 बजे से कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी भी यातायात की अनुमति नहीं दी गई है. ये पाबंदियां परेड खत्म होने तक जारी रहेंगी. शनिवार रात 10 बजे से परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर कर्तव्य पथ पर किसी भी तरह के यातायात की अनुमति नहीं होगी. इसी तरह सी-हेक्सागन-इंडिया गेट रविवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.

Exit mobile version