Corona in Schools: आदिवासी आवासीय स्कूल में फूटा कोरोना बम, 26 छात्राएं मिली संक्रमित, स्कूल परिसर सील

मयूरभंज। (Corona in Schools) स्कूलों के खुलने के बाद से स्टूडेंट्स के बीच कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. उड़ीसा के मयूरभंज जिले के चमकपुर आदिवासी आवासीय स्कूल की 26 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. अधिकांश छात्राओं में सर्दी और खांसी के लक्षण दिखाई दिए. जिसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया. सभी संक्रमित छात्राओं को संस्थान परिसर में ही आइसोलेशन में रखा गया है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है.
जिला प्रशासन(Corona in Schools) हाई अलर्ट पर है. डॉक्टरों की टीम छात्राओं की निगरानी कर रही है, दवाएं दी जा रही हैं, एम्बुलेंस स्टैंडबाय पर हैं. स्थित बिगड़ने पर छात्रों को DHH अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. स्कूल परिसर को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है.
(Corona in Schools) इसके अलावा, स्कूल के सभी 300 छात्रों का आज कोविड-19 परीक्षण कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किया गया. स्कूल में 20 कर्मचारियों के साथ कुल 259 स्टू-डेंट्स हैं. करंजिया उप समाहर्ता ठाकुरमुंडा बीडीओ तहसीलदार व चिकित्सकों की टीम भी स्थिति का जायजा लेने स्कूल पहुंच गई है.