StateNews

26/11 हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा साजिद मीर के संपर्क में था, NIA की पूछताछ में ‘दुबई मैन’ का खुलासा

नई दिल्ली। 2008 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। शनिवार को NIA ने लगातार दूसरे दिन उससे पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

सूत्रों के अनुसार, राणा ने माना कि वह हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर के संपर्क में था। इतना ही नहीं, उसने एक रहस्यमयी शख्स ‘दुबई मैन’ का भी जिक्र किया, जिसे हमले की पूरी प्लानिंग की जानकारी थी। NIA को शक है कि यह व्यक्ति पाकिस्तान और दुबई के बीच आतंक के नेटवर्क को फाइनेंसिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट दे रहा था। NIA की जांच में यह भी सामने आया है कि तहव्वुर राणा का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से भी संपर्क था और उसे पाकिस्तानी सेना की वर्दी से खास लगाव था।

स्पेशल फ्लाइट से भारत आया था राणा

64 वर्षीय राणा को 10 अप्रैल को अमेरिका से एक स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली लाया गया। उसे NIA मुख्यालय, लोधी रोड स्थित हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है, जहां वह सुसाइड वॉच पर है। उसकी निगरानी 24×7 की जा रही है और उसे केवल सॉफ्ट टिप पेन इस्तेमाल करने की इजाजत है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राणा को 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजा है। इस दौरान NIA उसकी दैनिक पूछताछ का रिकॉर्ड रखेगी।


तस्वीरों में तहव्वुर – अमेरिका से भारत तक जंजीरों में
अमेरिका के कैलिफोर्निया से भारत लाए जाने के दौरान राणा की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें उसकी कमर और पैरों में जंजीरें बंधी थीं। अमेरिकी मार्शलों ने उसे भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को सौंपा।
NIA की कोर्ट में दलीलें

  • राणा की पूछताछ जरूरी है ताकि 26/11 हमले की पूरी साजिश उजागर की जा सके।
  • हेडली ने हमले से पहले राणा के साथ योजना पर चर्चा की थी।
  • साजिश में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान जैसे आतंकी भी शामिल थे।
  • राणा के पास हमले से जुड़े अहम ईमेल और दस्तावेज हैं।

Related Articles

Back to top button