छत्तीसगढ़
बस्तर में झमाझम बारिश का दौर,सुकमा से हुई मानसून की एंट्री, जानिए पूरे प्रदेश में कब होगी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है. इसके साथ ही सबसे पहले सुकमा जिले में बारिश की शुरुआत हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी. आने वाले चार-पांच दिनों में मानसून बस्तर सहित रायपुर पहुंचने वाला है. अब लोगों को गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत भी मिलेगी.
6 दिन पहले हुई मानसून की एंट्री: मौसम विभाग की मानें तो इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा हरनाई निजामाबाद, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर है. वैसे तो छत्तीसगढ़ में मानसून एंट्री की सामान्य तिथि 13 जून थी. ऐसे में माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मानसून 6 दिन पहले आ गया.