दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. नेलसनार-मिरतुर-गंगालूर मुख्यमार्ग पर बेचापाल-ऐटेपाल के मध्य मुण्डा तालाब के पास सड़क के बीचो-बीच 25 किग्रा का आईईडी बरामद किया गया है। बीडीएस मिरतुर की टीम द्वारा मौके से सुरक्षित निकाल कर निष्क्रिय किया गया। माओवादियों द्वारा बड़ी वाहन को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से मार्ग के बीचों-बीच आईईडी लगाया गया था। डीआरजी, थाना मिरतुर और ऐटेपाल कैम्प छसबल 9/सी कंपनी की संयुक्त कार्यवाही की गई।
नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, नेलसनार-मिरतुर-गंगालूर मुख्यमार्ग पर 25 किलोग्राम का IED बरामद, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय
