Chhattisgarh आज सामने आए 244 नए मरीज, 26 जिलों में एक भी मौत नहीं….जानिए किन-किन जिलों में मिले कितने नए मरीज

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में आज कोरोना के 244 नए मरीज मिले है। वहीं 364 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 7, राजनांदगांव से 2, बालोद से 7,रायपुर से 13, धमतरी से 6, बलौदाबाजार से 17, महासमुंद से 4, गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 6, रायगढ़ से 11, कोरबा से 4, जांजगीर-चांपा से 13, मुंगेली से 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 2, सरगुजा से 8, कोरिया से 8, सूरजपुर से 3, बलरामपुर से 13, जशपुर से 13, बस्तर से 27, कोंडागांव से 4, दंतेवाड़ा से 15, सुकमा से 11, कांकेर से 13, नारायणपुर से 5, बीजापुर से 24 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख 93 हजार 289 हो गई है , जिसमें से 6 हजार 596 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 73 हजार 262 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है , इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13431 मरीजों की जान चली गई है।