छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में कोरोना के 24 नए मरीज, 37 ने जीती कोरोना से जंग, 2 जिले कोरोना मुक्त

रायपुर।  (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 24 नए मरीज सामने आए है।  वहीं 37 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  

(Chhattisgarh)प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें  राजनांदगांव से 1, रायपुर से 4, बलौदाबाजार से 2,  बिलासपुर से 6,  कोरबा से 2, जांजगीर-चांपा से 1, सरगुजा से 1, कोरिया से 1, सूरजपुर से 1, जशपुर से 3,  सुकमा से 1, कांकेर से 1 नए मरीज शामिल है।

Chhattisgarh: धर्मांतरण मामले में पादरी पर हुए हमले को लेकर एक्शन में SSP, थाना प्रभारी लाइन अटैच, 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बता दें कि (Chhattisgarh)प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 04 हजार 635 हो गई है , जिसमें से 368 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 90 हजार 711 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13556 मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button