सुकमा में 23 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, इनमें IAS पॉल का किडनैप करने वाले भी शामिल

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और प्रशासन को आज बड़ी सफलता मिली है। कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपए के इनामी 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं, जिनमें 3 नक्सली दंपत्ति भी हैं। जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उसमें IAS एलेक्स पॉल का किडनैप करने वाले नक्सली भी शामिल है।
इन नक्सलियों से ये सामान जब्त
इन नक्सलियों में 1 डीव्हीसीएम, 6 पीपीसीएम, 4 एसीएम और 12 पार्टी सदस्य शामिल हैं। इनमें से 8 हार्डकोर नक्सली पीएलजीए बटालियन से जुड़े थे, जबकि अन्य अलग-अलग नक्सली संगठनों में सक्रिय थे।
सरकार की योजनाओं से प्रेरित होकर किया समर्पण
सरकार की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार योजना” से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने हथियार छोड़ने का निर्णय लिया है। साथ ही, सुदूर इलाकों में नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना और पुलिस के प्रभावशाली दबाव ने भी उन्हें आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया। यह आत्मसमर्पण सुकमा में शांति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रशासन ने सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया है।