ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 मेमू ट्रेनें रद्द, 26 से 29 दिसंबर तक रेल यात्रियों को होगी परेशानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी भरी खबर है। बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाली 21 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को 26 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक रद्द कर दिया गया है। इस दौरान दो मेमू पैसेंजर ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही आंशिक रूप से समाप्त किया जाएगा। रेलवे प्रशासन के मुताबिक नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ सेक्शन में आवश्यक तकनीकी और संरचनात्मक कार्य किए जाने के कारण यह फैसला लिया गया है।

रद्द की गई 21 ट्रेनों में रायपुर मंडल की 11 और नागपुर मंडल की 10 मेमू पैसेंजर गाड़ियां शामिल हैं। जिन प्रमुख रूटों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, उनमें रायपुर–डोंगरगढ़, डोंगरगढ़–रायपुर, गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, बालाघाट–इतवारी जैसे महत्वपूर्ण लोकल रूट शामिल हैं। इन रूटों पर रोजाना बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग, छात्र और ग्रामीण यात्री सफर करते हैं, जिन्हें अब वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।

तारीखवार स्थिति की बात करें तो 26 दिसंबर को एक मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। 27 दिसंबर को सबसे ज्यादा 10 मेमू ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। वहीं 28 दिसंबर को 9 मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी और 29 दिसंबर को एक मेमू ट्रेन कैंसिल रहेगी। इस वजह से खासकर रायपुर, डोंगरगढ़, गोंदिया, बालाघाट और इतवारी रूट के यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत होने की संभावना है।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य डोंगरगढ़ सेक्शन में परिचालन क्षमता बढ़ाने और यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें। यात्री रेल वन ऐप, 139 हेल्पलाइन, NTES या नजदीकी रेलवे स्टेशन से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button