पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद 21 एयरपोर्ट्स बंद, 200 फ्लाइट्स रद्द

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट राज्यों के 21 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड शामिल हैं। इन एयरपोर्ट्स में प्रमुख नाम श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर हैं। ये एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित हैं और सुरक्षा की दृष्टि से इनका संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
एयरलाइंस कंपनियों ने करीब 200 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है, जिनमें एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस और कुछ विदेशी एयरलाइंस की उड़ानें शामिल हैं। एयर इंडिया ने 9 शहरों के लिए सभी फ्लाइट्स 10 मई तक रद्द कर दी हैं, जबकि इंडिगो ने 11 शहरों के लिए फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। स्पाइसजेट ने 6 शहरों की फ्लाइट्स 7 मई तक रद्द की हैं।
श्रीनगर में स्कूल और कॉलेज बंद
एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में सुरक्षा कारणों से स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। श्रीनगर में कश्मीर यूनिवर्सिटी ने सभी एग्जाम्स रद्द कर दिए हैं और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके अलावा, पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, और राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में भी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
करतारपुर कॉरिडोर भी बंद
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है। इस कॉरिडोर का उपयोग सिख श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए करते थे। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।