पहले चोरों ने उतारा मंदिर के बाहर चप्पल…फिर मंदिर की दान पेटी से ढाई लाख रुपए किए पार

जांजगीर। जिले के नैला स्थित नहरिया बाबा मंदिर से चोरों ने तीन दान पेटियों से ढाई लाख रुपए की चोरी की…चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है..जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि…चोरी मंदिर में जाने से पहले अपने चप्पलों को बाहर उतारते हैं…तीनों चोर नकाब पहने हुए थे…सूचना पर एसपी विवेक शुक्ला भी मौके पर पहुंची…और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुटी हैं… आपको बता दें, नहरिया बाबा मंदिर में चौथी बार चोरी हुई है. बड़ी बात है कि शनिवार की रात ही बदमाश, चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. जिला मुख्यालय जांजगीर में लगातार चोरी हो रही है. एक दिन पहले ज्वेलरी शॉप में 4 लाख की चोरी हुई थी. यहां पुलिस को चोर लगातार चुनौती दे रहे हैं.
दरअसल, मंदिर के पुजारी बड़े मंदिर में सोए थे. देर रात 3 बदमाश मंदिर में पीछे के रास्ते से घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देकर उसी रास्ते से भाग गए. डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की तो पुलिस डॉग 700 मीटर आगे जाकर भटक गया. पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.