ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

एक दिन में 2052 कट्टा अवैध धान जब्त, कोचियों और बिचौलियों में हड़कंप

बलौदाबाजार। धान खरीदी सीजन के बीच जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर प्रशासन की सख्ती लगातार बढ़ रही है।

राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को विभिन्न तहसीलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 प्रकरणों में कुल 2052 कट्टा अवैध धान जब्त किया। एक ही दिन में की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे कोचियों और बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाटापारा तहसील में अमित चावल उद्योग से गगनदीप पोहा मिल ले जाए जा रहे 800 कट्टा अवैध धान पकड़ा गया। सोनाखान तहसील के ग्राम बया में संयुक्त टीम ने विकास ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान में दबिश देकर लगभग 850 कट्टा पुराने अवैध धान को जब्त किया।

इसी तरह पलारी तहसील के ग्राम ओड़ान में दिनेश चंद्राकर के गोदाम से 305 कट्टा, भवानीपुर स्थित कबीर ट्रेडर्स से 46 कट्टा और पनगांव में मुलशंकर ट्रेडर्स से 51 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया।

प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 1 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिले में कुल 70 प्रकरणों में 2664.54 क्विंटल अवैध धान जब्त किया जा चुका है। यह लगातार जारी कार्रवाई इस बात का संकेत है कि प्रशासन धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।

जिले के चेक पोस्टों पर भी वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि अवैध धान का परिवहन रोका जा सके। अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं कि यह अभियान धान खरीदी की पूरी अवधि तक जारी रहेगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से कोचियों और बिचौलियों के अवैध कारोबार पर सीधा प्रहार हुआ है, जिससे उनके नेटवर्क में खलबली मची हुई है।

Related Articles

Back to top button