
अनिल गुप्ता@दुर्ग. फेसबुक वाल पर डाले गए पोस्ट या कमेंट से भी अब संदेहियों तक पुलिस पहुंच सकती है । दुर्ग पुलिस की आईटी सेल टीम के साथ एन्टी क्राइम ब्रान्च और सायबर यूनिट ने रौबदारी के लिए अवैध रूप से हथियार रखने वाले 3 आरोपियों को फेसबुक वाल पर किये गए कमेंट के जरिये धर दबोचा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने इस मामले में जानकारी देते हुये बताया है, की आरोपियों ने पॉइंट 9 एमएम की इस पिस्टल को इंदौर से खरीदा था। युवकों द्वारा फेशबुक पर डाले गये पोस्ट से थाना पुरानी भिलाई पुलिस टीम के साथ क्राईम ब्रान्च और साइबर यूनिट की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अरशद, गुरविंदर और रिहान के पास से एक पिस्टल सहित तीन नग जिन्दा कारतूस बरामद किये गए हैं । तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर पूछताछ की जा रही है । इन आरोपियों के द्वारा हवाई फायर कर फेसबुक पर कमेंट किया गया था कि आज तो मज़ा आ गया फायर करके। जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से भेजे गये मैसेज पर जब छानबीन की गई तब आरोपीयों तक पहुँचा जा सका है।