Ambikapur: यहां थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर।(Ambikapur) सरगुजा जिले के धौरपुर थाने में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया ।
(Ambikapur) दरअसल इन दिनों जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं बढ़ते संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन जिले के संपूर्ण क्षेत्रों को आगामी 5 मई 2021 तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है।
(Ambikapur) वहीं बीते शनिवार की दोपहर धौरपुर थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मी की कोरोना जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाना प्रभारी सहित अन्य लोगो ने जब अपनी अपनी कोरोना जांच करवाया तो उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना प्रभारी सहित पांच लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी को होम आइसोलेशन में रखकर आवश्यक दवाई उपलब्ध करा दी गई है।
वहीं धौरपुर तहसीलदार विजेंद्र सारथी द्वारा थाना परिसर को आगामी दो दिनों के लिए बन्द करवा दिया गया है। सेनीटाइज के बाद थाना परिसर को खोला जाएगा। मामले की पुष्टि धौरपुर बीएमओ डॉ इमरान खान ने कि है।