ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नवा रायपुर में कलिंगा यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्र की गिरकर मौत, तीन छात्रों को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार

रायपुर। जिले के थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के नवा रायपुर सेक्टर-16 स्थित 4 मंजिला ईडब्ल्यूएस भवन से निजी यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्र सैमपुर जुदे के गिरकर मौत का मामला सामने आया है।

घटना 22 दिसंबर 2025 की शाम करीब 7:10 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, सैमपुर जुदे अपने साथी के साथ भवन के पास खड़ा बातचीत कर रहा था।

इसी दौरान यूनिवर्सिटी के तीन अन्य विदेशी छात्र नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो उर्फ टोनी और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन उसके पास पहुंचे और उसके साथी की महिला मित्र के साथ कथित बदसलूकी को लेकर विवाद शुरू कर दिया।

विवाद के दौरान आरोपियों ने सैमपुर जुदे के साथ मारपीट करने की कोशिश की, जिससे वह भयभीत हो गया। जान बचाने के लिए उसने भवन की सीढ़ियों से ऊपर छत की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा किया।

घबराहट में सैमपुर जुदे ने छत से नीचे कूदकर खुद को बचाने की कोशिश की। नीचे कंक्रीट पर गिरने से उसके सिर, मुंह और हाथ में गंभीर चोटें आईं। साथी तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद थाना मंदिर हसौद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर तीनों आरोपियों को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की।

पुलिस ने नोउई कुर माजाक (23), सबरी पालीनो उर्फ टोनी (22) और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन (22) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 एवं 3(5) के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। सभी आरोपी दक्षिण सूडान के नागरिक हैं।

इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और नवा रायपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और छात्रों के बीच हुए विवाद की पृष्ठभूमि का पता लगाने में जुटी है।

घटना ने स्थानीय और शैक्षणिक समुदाय में सुरक्षा एवं अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button