सुशासन त्योहार: आवेदनों पर कार्रवाई शुरु, साय सरकार की प्रदेशवासी कर रहे सराहना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर चल रहे सुशासन तिहार का असर अब दिखने लगा है। लोगों की समस्याओं और मांगों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रायपुर जिले के ग्राम सांकरा निवासी विकास मिश्रा को परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया है।
विकास मिश्रा ने सुशासन तिहार के तहत ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था। आवेदन मिलते ही विभाग ने उनसे संपर्क किया, जरूरी दस्तावेज लिए और ड्राइविंग टेस्ट भी कराया। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें लर्निंग लाइसेंस दे दिया गया।
विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा,”मैंने कभी सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी मेरी बात सुनी जाएगी। सुशासन तिहार के जरिए मुझे बड़ा फायदा मिला है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।

शंभूनाथ के परिवार को मिला नया राशन कार्ड
बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के धुरागांव निवासी शंभूनाथ कश्यप ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी महादेई कश्यप और बेटे प्रभात का नाम राशन कार्ड में नहीं था। उन्होंने 11 अप्रैल को ग्राम पंचायत में आवेदन जमा किया। शासन की तत्परता का परिणाम यह रहा कि सिर्फ एक हफ्ते में नया राशन कार्ड बनाकर उन्हें दे दिया गया, जिसमें दोनों नाम जोड़ दिए गए। शंभूनाथ ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “सरकार की यह संवेदनशील पहल हमारे जैसे गरीब परिवारों के लिए बहुत बड़ी मदद है।”