छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव उसेंडी सड़क हादसे में बाल- बाल बचे, पायलट वाहन टेंशन राड टूटने से पलटा, 5 जवान गंभीर रुप से घायल

कांकेर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव उसेंडी सड़क हादसे में बाल- बाल बच गए.विक्रम उसेंडी की गाड़ी से आगे चल रहा पायलट वाहन टेंशन राड टूटने से पलट गया.जिससे विक्रम उसेंडी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त वाहन से टकराते टकराते बच गई. इस हादसे में पायलट वाहन में सवार पांच जवानों को मामूली चोटें आई है.घटना की जानकारी लगते ही पखांजूर पुलिस व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.पखांजूर के बीच ग्राम हरणगढ़ पार करते ही सबसे आगे चल रहा फालो वाहन का टेंशन राड टूट गया.