छत्तीसगढ़
बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक में इस बारे में प्रभावी कार्रवाई करने के सम्बन्ध में जिलों के साइबर नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(तकनीकी सेवाएं) प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में सेंट्रलाईज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कल साइबर अपराध की रोकथाम एवं साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले के समस्त साइबर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें गुप्ता ने नवीनतम साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा संबंधी चुनौतियां के विषय में जानकारी दी तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा इससे निपटने हेतु रणनीति के बारे में अवगत कराया।