Omicron Variant: राजधानी में 9 कोरोना मरीजों के साथ ओमिक्रॉन की दस्तक, संक्रमितों में 3 बच्चे भी शामिल, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 21

जयपुर। राजधानी में 9 मरीजों में Omicron Variant की पुष्टि हुई है। इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हो गई है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने 9 लोगों में कोरोना वायरस के Omicron Variant की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 9 मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि फिलहाल इन सभी मरीजों की हालत स्थिर है।
जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे सैंपल
उन्होंने कहा कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से जयपुर पहुंचे 4 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। दरअसल ये चारों मरीज कोरोना संक्रमित थे। ऐसे में जब इन मरीजों कि कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई तो अन्य 5 मरीज भी इनके संपर्क में आए, जिनकी जांच के बाद यह 5 मरीज भी संक्रमित भी पाए गए। ऐसे में इन 9 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए। इनकी रिपोर्ट आने के बाद यह कंफर्म हुआ कि यह सभी मरीज कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हैं।
इन राज्यों में हो चुकी है Omicron Variant की पुष्टि
कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली के बाद महाराष्ट्र और अब राजस्थान में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। केंद्र के अनुसार, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को जोखिम वाले देशों’ की सूची में शामिल किया गया है।