रायगढ़
Suicide: जेल में आत्महत्या, फांसी के फंदे पर झूला विचाराधीन कैदी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रायगढ़। (Suicide) जिले में कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला सारंगढ़ उप जेल का है। आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतक का नाम दीपक है, जो कि विचाराधीन कैदी था। इधर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
(Suicide) सारंगढ़ उप जेल में फंदे पर लटकी मिली लाश से जेल में दहशत का माहौल है। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।(Suicide) परिजनों ने दीपक की हत्या की आशंका जताई है। विचाराधीन बंदी दीपक मराठा सरिया का निवासी था और साल भर पहले पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल भेजा गया था।