Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
क्राईम

Crime: ‘अब लाशें नहीं गिननी हैं, ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा, डॉक्टर ने पत्नी और दो मासूमों को दी दर्दनाक मौत, खुद हुआ फरार

कानुपर। (Crime) यूपी के कानपुर से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां डॉक्टर ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम की वजह से अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों का बेरहमी से कत्ल कर डाला. फिर डॉक्टर ने अपने भाई को मैसेज भेजकर पुलिस बुलाने को कहा. भाई के पहुंचने से पहले ही आरोपी डॉक्टर फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक (Crime) इंदिरा नगर में डिविनिटी आपर्टमेंट में डॉक्टर सुशील कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने अपने भाई को मैसेज भेजा कि मैंने डिप्रेशन में आकर पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी है. मौके पर पहुंचकर डॉक्टर के भाई ने देखा कि भाभी चंद्र प्रभा के साथ दोनों बच्चों की हत्या हो चुकी थी. पास में खून से सना हुआ हथौड़ा भी पड़ा हुआ था. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मरने वाले लोगों में पत्नी चंद्रप्रभा (48), बेटा शिखर (18) और डॉक्टर की नाबालिग बेटी 10वीं की छात्रा थी.

Bilaspur: ठगी का नया तरीका, कैसे गिरोह के लोगों ने एक्सचेंज ऑफर के दौरान फ्लिपकार्ट को लगाया लाखों का चूना…..पढ़िए

‘अब लाशें नहीं गिननी है, ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा’

(Crime) डॉक्टर सुशील ने अपने नोट में लिखा कि वो एक लाइलाज बीमारी से ग्रस्त हो गया है. ऐसे में वो अपने परिवार को कष्ट में नहीं छोड़ सकता है. सभी को मुक्ति के मार्ग पर छोड़कर जा रहा हूं. सारे कष्ट एक ही पल में दूर कर रहा हूं. अपने पीछे किसी को कष्ट में नहीं देख सकता था. मेरी आत्मा कभी मुझे माफ नहीं करती. सुशील अपने नोट में कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट का जिक्र किया है. ‘अब लाशें नहीं गिननी हैं, ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा. अपनी लापरवाही के चलते उस मुकाम पर फंस गया हूं, जहां से निकलना मुश्किल है.’

Railway Cancelled trains: जवाद तूफान का असर, रेलवे ने रद्द की 40 से अधिक ट्रेने, देखिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

पुलिस मामले की जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि सुशील ने कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग में एचओडी है. उन्होंने कानपुर मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है. हत्याकांड सामने आने के बाद कानपुर पुलिस सुशील को ढूंढने में जुट गई है. वहीं पुलिस फरार डॉक्टर को ढूंढने का प्रयास कर रही है. मौके से पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिसमें डॉक्टर ने हत्या की वजह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम को बताया है

Related Articles

Back to top button