मध्यप्रदेश

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता आशा ने तीन नए शावकों का दिया जन्म

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में तीन शावकों को जन्म दिया है. उन्होंने इस डवलपमेंट को प्रोजेक्ट टाइगर की बड़ी सफलता करार दिया. केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट में कहा कि परियोजना में शामिल सभी विशेषज्ञों, कूनो वन्यजीव अधिकारियों और भारत भर के वन्यजीव प्रेमियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने इसे ‘पारिस्थितिकी संतुलन को बहाल करने के लिए PM मोदी द्वारा परिकल्पित प्रोजेक्ट चीता के लिए एक बड़ी सफलता’ करार दिया.

बता दे कि कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में वर्तमान में 14 वयस्क और चार शावक मौजूद है. इनमें 7 नर चीते गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक शामिल हैं, जबकि 7 मादा चीतों में आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा शामिल हैं. इनमें से अभी केवल दो चीते ही खुले जंगल में मौजूद हैं, जो भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को दिख सकते हैं, जबकि शेष सभी चीते अभी बड़े बाड़े में ही रखे गए हैं.

Related Articles

Back to top button