छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री, बस्तर के विकास में देंगे निरंतर योगदान

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर में बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। समुंद चैक के पास स्थित संस्था के भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बस्तर के विकास में उनके निरंतर योगदान देने की आशा व्यक्त की।

SC में कोरोना का कहर, 13 जज समेत रजिस्ट्री के 400 कर्मचारी संक्रमित

इस अवसर पर उद्योग मंत्री एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, लोकसभा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद,  चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर जगदलपुर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू सहित बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button