छत्तीसगढ़गरियाबंद

न्याय की मांग को लेकर 26 दिनों से भूख हड़ताल पर कई परिवार….एक की हालत हुई खराब

गोपाल शर्मा@जांजगीर चाम्पा. घर और जमीन की पट्टे के मांग को लेकर पिछले 26 दिनों से कई परिवार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं। प्रशासन उस वक्त हड़कंप में आया, जब कक्ष राम की हालत बेहद नाजुक हुई।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला ग्राम पंचायत सेमरा कारी माटी का है. जहां 26 मई को तहसीलदार दल बल के साथ बेजा कबजा मुक्त कराया गया था। जिस दौरान कई गरीब परिवारों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया था. जिसमें कई लोग घर से बेघर हो गए थे. न्याय की मांग को लेकर वह परिजन पिछले 26 दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हैं. भूख हड़ताल में बैठे कक्ष राम कुर्रे की स्थिति खराब होने के बाद प्रशासन तुरंत जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. कक्ष राम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

आप को बता दें कि पिछले 26 दिनों से उन्होंने न कुछ खाया है और न ही पिया हैं. जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार कक्ष राम की स्थिति बेहद गंभीर है. अब प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. अब देखना होगा कि कब तक इनकी मांगों पर प्रशासन विचार करती हैं.

Related Articles

Back to top button