देश - विदेश

खान सर की कोचिंग में प्रशासन की जांच, मचा हड़कंप, दस्तावेज दिखाने मांगा एक दिन का समय

पटना। दिल्ली के राजेंद्र नगर में हाल ही में एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद अब प्रशासन कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। जिले के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने खान सर की कोचिंग सेंटर, GS रिसर्च सेंटर, की जांच की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, SDM खांडेकर ने अपने दल के साथ कई कोचिंग संस्थानों की जांच की। खान सर की कोचिंग सेंटर पर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने पाया कि वहां स्थिति काफी असामान्य थी। खान सर के कर्मचारी SDM को क्लासरूम दिखाने में ढिलाई बरत रहे थे और उन्हें सीढ़ियों से ऊपर-नीचे घुमाते रहे, लेकिन क्लासरूम की सही जानकारी नहीं दी गई।

जब SDM ने खान सर को खोजने की कोशिश की, तो उनके कर्मचारी उन्हें इधर-उधर घुमा रहे थे। हालांकि, कुछ समय बाद SDM ने खान सर को ढूंढ ही लिया। SDM और उनकी टीम के साथ मीडिया भी मौके पर मौजूद थी। मीडिया को देखकर खान सर थोड़े असहज हो गए और उन्होंने मीडिया को अपने कमरे से बाहर कर दिया। इसके बाद, SDM ने मीडिया से बात की और बताया कि खान सर ने सभी दस्तावेज दिखाने के लिए एक दिन का समय मांगा है। SDM ने कहा कि खान सर कल सभी आवश्यक दस्तावेज दफ्तर में पेश करेंगे।

Related Articles

Back to top button