देश - विदेश

Jammu-Kashmir के राजौरी-कुपवाड़ा में 3 जगह एनकाउंटर, 3 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. उधर, राजौरी में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है.


अधिकारियों ने कहा कि खुफिया इनपुट के आधार पर 57 राष्ट्रीय राइफल्स और 53 इन्फैंट्री ब्रिगेड के सैनिकों ने माछिल सेक्टर के कामकारी इलाके में एक सर्च अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि लगभग शाम 7.40 बजे आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला, जिससे तुरंत संपर्क स्थापित किया गया. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुआ. मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि शव अभी तक बरामद नहीं किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन जारी है. इसी तरह, तंगधार में एक अन्य ऑपरेशन में एक आंतकी मारा गया है.

Related Articles

Back to top button