देश - विदेश
Corona Effect: कल्याण, ठाणे ,दादर, पनवेल, समेत 6 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, कोरोना की रफ्तार के बीच बढ़ी पाबंदियां

मुंबई। (Corona Effect) महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के बीच कई रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद हो गई है. मुंबई के कल्याण, ठाणे ,दादर, पनवेल, CSMT, LTT रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे.
(Corona Effect) बता दें कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच जब पाबंदियां लगीं तो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी और लोग अपने घर लौटने लगे. ऐसे में ये फैसला सामने आया है.
गौरतलब है कि (Corona Effect) कोरोना वायरस का संकट बढ़ते ही देश में सख्तियों की वापसी हो गई है. देश के कई हिस्सों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, कई राज्यों ने लॉकडाउन का रुख भी किया है. इसी कड़ी में देश के कई हिस्सों में आज से वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत हो रही है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए राज्यों ने ये फैसला किया है.