50 हजार रुपए के लूट का आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन के भीतर पुलिस को मिली सफलता

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले की बलौदा पुलिस ने 50 हजार रुपए के लूट के मामले को तीन दिन के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से लूट का माल भी बरामद कर लिया है। ग्राम हरदीविशाल और खिसोरा के मध्य यह वारदात सामने आई थी। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बलौदा थानांतर्गत चार अप्रेल की शाम हुए लूट के मामले को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिल गई है। लूट के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने लूटे गए 50 हजार रुपए को भी बरामद कर लिया है। ग्राम हरदीविशाल निवासी दाउराम बनर्जी अपने एक अन्य साथी के साथ मवेशी खरीदने पंतोरा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान दुपहिया वाहन में सवार होकर आए आरोपी ने उससे रुपए के बंडल को लूटकर फरार हो गया।
पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के संबंध में जांच पड़ताल शुरु की। हुलिए के आधार पर ग्राम कुरमा निवासी प्रकाश खुंटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब पूरे मामले का खुलासा हो गया।