Chhattisgarh

ममता सरकार पर बरसे सीएम साय; बोले- वक्फ कानून की आड़ में हो रही हिंदुओं की हत्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और दंगाइयों के तुष्टीकरण पर गहरी चिंता जताई। सीएम विष्णु देव साय ने अपने पोस्ट में लिखा कि

“पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में आततायियों की भीड़ द्वारा हिंदुओं की हत्या, लूटपाट, मंदिरों को ध्वस्त करने जैसे कृत्य की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। मुस्लिम वोट बैंक की लिप्सा में दंगाइयों का तुष्टीकरण अत्यंत दुखद है।”

ममता सरकार पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री साय ने ममता बनर्जी पर संविधानिक शपथ की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि “ममता जी, इतिहास आपको इस निर्ममता के लिए माफ नहीं करेगा। आप न सिर्फ बंगाल के आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की रक्षा करने में विफल रही हैं, बल्कि बार-बार आपने यह संकेत दिया है कि आपकी सरकार दंगों को प्रश्रय देती है।” उन्होंने संदेशखाली हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना उदाहरण है कि किस तरह राज्य सरकार की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।

क्या है मामला

हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कई लोगों की मौत हुई और मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की खबरें सामने आईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों ने पूरे देश का ध्यान इस ओर खींचा। इसके बाद विपक्षी दलों ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम साय के बयान के बाद छत्तीसगढ़ और अन्य भाजपा शासित राज्यों के नेताओं ने भी ममता सरकार को लॉ एंड ऑर्डर फेलियर का जिम्मेदार बताया है। वहीं, टीएमसी नेताओं ने इन आरोपों को राजनीतिक स्टंट करार दिया है।

Related Articles

Back to top button